मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में चिकेन पार्टी में मर्डर हो गया। पुलिस का कहना है कि पैसे के लालच में हत्या की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। रमाकांत कांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद सस्पेंस बरकरार है। घटना मोतिहारी के नगर थाना के बेलबनवा की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पताही थाना क्षेत्र के रतनसार गांव के विजय साह के 22 वर्षीय पुत्र रमाकांत को उसका चचेरा भाई 16 वर्षीय सुभाष 10 अक्टूबर को मोतिहारी चिकन पार्टी के लिए बुलाकर ले गया था। जब दो दिन तक उसका कहीं पता नहीं चलता है तब परिजनों को शक हुआ। जिसके बाद सुभाष और उसके दोस्त चंदन को नेपाल से पकड़ लाया गया। घर में बंद कर उसकी पिटाई की गयी, जैसे ही इस बात की सूचना पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार को हुई वो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर पकड़े गए दोनों आरोपी को छुड़ाया और थाने लेकर दोनों को पहुंचे।
अगर समय रहते पताही थानाध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंचते तो मौब ब्लीचिंग की घटना हो सकती थी, वहाँ पुलिस की तत्परता से एक घटना टल गया। पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ की गई तो सुभाष ने बताया कि चंदन का फ़ोन आया कि मोतिहारी आओ चिकन पार्टी देते है, किसी बाइक वाले के साथ आना, हम रमाकांत भाई के साथ साढ़े तीन बजे से चल दिए छह बजे नगर थाना में शांति पूरी चंदन के डेरा पर पहुंचे, जहाँ पहले से राजू बैठा था, रात में चावल और सब्जी बना, सभी कोई रात्रि दस बजे खाना खाये, चंदन बोला की तुम छत पर चले जाओ, जब मैं छत पर गया तब तक मेरे चचेरे भाई की हत्या कर दी थी, आगे चंदन ने बताया की राजू तवा उठाया और रमाकांत के सर पर वार किया तो वह गिर गया, फिर तकिया से मुंह दबा कर उसकी हत्या की, फिर उसी के गमछे से उसका सर बांध कर उसी के बाइक से घटना स्थल से ढाई बजे रात्रि में एक किलोमीटर दूर ले कर पुलिस क्लब के पास पुराने बिल्डिंग में डाल दिया वही से कुछ कचरा और कपड़ा डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया, फिर वह से हम तीनों नेपाल भाग गए,
रमाकांत के भाई ने बताया की सुभाष अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, उसके देखे की चंदन और सुभाष दोनों है, फिर हमे शक हुआ तो हम पूछे भी तो सुभाष बोला कि हम नहीं जानते है, फिर हम लोग पूछे की तुम्हारे साथ गया तो वह कहा है, इसी शक के आधार पर उसे नेपाल से पकड़ कर लाए फिर पूछताछ की तो सब बताया, दोनों के निशानदेही पर शव हुआ बरामद इधर पकड़े गए आरोपी चंदन और सुभगा को पुलिस ले कर घटना स्थल पहुंची, जब उसके घर की तलाशी ली गई तो कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए, उसके बाद कहा शव छुपाया था उस जगह ले गया जहाँ से शव बरामद हो गया,
नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, चंदन ने बताया पैसे के लालच में किया हत्या जब हत्या के पूछे की वजह जानने के लिए पुलिस पूछताछ की तो चंदन ने बताया की पैसे के लालच में रामनाथन की हत्या की थी, लेकिन उसके इस कबूलनामे को सुन पुलिस भी आश्चर्य चकित है, की एक बाइक के लिए इस तरह की निर्मम हत्या नहीं हो सकती है, शव मिलने के बाद मौके पर सदर और पकड़ीदयाल डीएसपी पहुंचे ..जैसे ही शव पुलिस क्लब के पास पुरानी बिल्डिंग से रमाकांत का शव बरामद हुआ, वैसे ही सदर डीएसपी दिलीप कुमार और पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी, इस दौरान बताया कि रमाकांत की हत्या आधार नहीं है, इसके पीछे कोई ठोस वजह है, जिसकी जाँच की जा रही है, जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा ली जाएगी।