मोटिवेशन के क्षेत्र में मोतिहारी के लाल मुन्ना कुमार को मिला एक और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

    मोतिहारी। अशोक वर्मा
    नेपाल के भद्रपुर, झापा में आयोजित प्रथम ’म्युनिसिपल युवा सम्मेलन’ में भारत से मुन्ना कुमार को विशेष अतिथि सह युवा मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया । संयोजक योगेंद्र पौडेल और राज कटेल के माध्यम से भद्रपुर नगर पालिका के मेयर श्री गणेश पोखेरल ने आमंत्रित किया था। ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने वहां उपस्थित नगर के 300 युवाओं को अपने मोटिवेशनल लेक्चर से प्रेरित किया। डेढ़ घंटे के कार्यशाला में युवाओं को स्वानुभाव के साथ जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने हेतु मोटिवेशन के साथ समुचित प्रशिक्षण प्रदान किए। युवाओं के साथ उपस्थित जन प्रतिनिधियों,बुद्धिजीवियों ने खूब लाभवंवित हुए और खूब प्रशंसा भी किए। मुन्ना कुमार लगातार 15 वर्षों से युवाओं को समुचित दिशा- निर्देश हेतु शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यशाला आयोजित कर रहे है। अभी तक मोटिवेशन को लेकर कई देशों में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है और हजारों कार्यशाला आयोजित कर हजारों युवाओं को नकारात्मक से सकारात्मक कर सफलता दिलवा चुके है। इस विशेष योगदान हेतु मेयर गणेश पोखरेल और काठमांडू के सांसद श्री प्रदीप पोखरेल ने संयुक्त रूप से मोटिवेटर के तौर पर सम्मानित किए। इस युवा सम्मेलन में ख्वाब फाउंडेशन के श्वेता कुमारी, महासचिव ,गर्ल्स विंग भी शामिल रही। इस सम्मान से ख्वाब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुशवाहा,मनीषा जैसवाल,कानूनी सलाहकार देवेंद्र कुशवाहा,जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार, सांत्वना सरगम, कादिर जिल्लानी, गोलू कुमार, शालू कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,सुषमा आदि ने प्रशंसा व्यक्त की।

    Previous articleअंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का खुलासा, 8 एटीएम कार्ड के साथ गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार
    Next articleअरेराज क्षेत्र में धावा दल ने 7 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, सभी नियोजकों पर प्राथमिकी