Home न्यूज मोतिहारीः सुगौली में तीन पशु तस्कर धराये, दो पिकअप पर लदी 34...

मोतिहारीः सुगौली में तीन पशु तस्कर धराये, दो पिकअप पर लदी 34 मवेशी बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने दो पिकअप पर लदी 17 भैंस व 17 पाड़ा, कुल 34 पशु बरामद किए हैं। वहीं चालव व उपचालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि सुगौली थाना क्षेत्रान्तर्गत एन०एच०-28 एवं पश्चिम चम्पारण, वेतिया जाने वाले मार्ग पर पिकअप गाड़ी में लदे पशु को तस्करी हेतु ले जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डीएसपी, सदर-2 के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुये प्राप्त सूचना के अनुसार पहुंचते ही पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तभी थाना के मौजूद बलों द्वारा खदेड़कर बानाक्षेत्र के बंगरा ओवर ब्रिज एवं पश्चिम चम्पारण, येतिया श्रीपुर सीमा से 2 पिकअप पर लदे (जैस-17 एवं पाड़ा-17) कुल 34 पशु को बरामत किया गया एवं पिकअप गाड़ी के चालक एवं उपचालक सहित तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा-11 के तहत सुगौली थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त कांड में गिरफ्तार तस्करों की पहचान शेख सलमान, सा० खड्‌डा कुंजलकी, थाना-नौतन, जिला-बेतिया तथा शाहरूख नट, सा० बलुआ परेगवा, थाना योगापट्टी, जिला-बेतिया। 03. तुफानी राम, पे० वंशी राम, सा० बलुआ परेषबा, थाना योगापट्टी, जिला-बेतिया का निवसी है। पुलिस छपेमारी दल में जितेश पाण्डेय, डीएसपी , सदर-2,अशोक कुमार पाण्डेय, अंचल पुलिस निरीक्षक, सुगौली अंबल, अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सुगौली थाना, अभिनव राज, अपर थानाध्यक्ष, सुगौली थाना, शंभु साह, दिलीप कुमार सिंह, नवीन कुमार, वशिष्ट कुमार, विश्वजीत पंडित के आलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleमोतिहारीः बंजरिया पुलिस ने अपहरण काण्ड के 10 वर्षाे से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Next articleकेविवि मोतिहारी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने शनिवार को मोतिहारी आएंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा में लगाये गए तीन हजार फोर्स