Home न्यूज मोतिहारीः पुलिस ने छापामारी कर सामान के साथ दो चोरों को दबोचा,...

मोतिहारीः पुलिस ने छापामारी कर सामान के साथ दो चोरों को दबोचा, पहले से रहा है आपराधिक इतिहास

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में रघुनाथपुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर चोर गिरोह के दो सदस्य को 2 लैपटॉप, 1 टैब एवं 11 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में रघुनाथपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान. हर्ष राज, पे० स्व० कारी साह, सा० रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम, थाना रघुनाथपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा दूसरा छोटू कुमार, पे० मोतीलाल साह, सा० रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम, थाना रघुनाथपुर, जिला-पूर्वी चंपारण मोतिहारी के रूप में की गयी है।

वहीँ पकडे गए दोनों अभियुक्तों का पहले से भी आपराधिक इतिहास है, जिनमें चोरी एवं आर्म्स एक्ट शामिल है। वहीँ छापेमारी में जितेश पाण्डेय, डीएसपी सदर 2,विकास कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, रघुनाथपुर थाना,लालजी पंडित, शत्रुजीत यादव एवं अशरफ खान,चौकीदार सुरेश कुमार एवं पुनदेव पासवान के अलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleमोतिहारीः कुण्डवाचैनपुर में हुए लूटकांड का उद्भेदन,बदमाश धराया, बाईक एवं मोबाईल जब्त
Next articleप्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सत्संग भजन सह जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित