Home न्यूज मोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे में की कुल 45 गिरफ्तारियां, केसरिया में...

मोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे में की कुल 45 गिरफ्तारियां, केसरिया में 737.76 ली0 विदेशी शराब जब्त, बोलेरो बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । चेवर का लाभ उठा टिल पर शराब बना रहे शराब तस्करों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर नाव लेकर पहुंची पुलिस इस दौरान तब हैरान रह गई, जब टीले पर देसी दारू के भट्ठी को देखा। टीले पर झाड़ियों के बीच चल रहे धंधे के बारे दूर से पता भी चल सकता था।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के सख्त निर्देश पर जिला पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने में जुटी है ।पुलिस सघन अभियान चलाकर जिला के सभी थानों में कार्रवाई में जुटी है। मोतिहारी एसपी के निर्देश पर अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाईकी है। पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दमोवृति चेवर में चल रहे 5 चुलाई शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए आग के हवाले कर।दिया। वहीं 30 ड्राम में रखे लगभग 6 हज़ार लीटर चुलाई शराब व शराब बनाने के लिए तैयार घोल को विनष्ट कर दिया है ।वही पुलिस ने गैस सिलिंडर सहित उपकरण को जब्त किया है ।

मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे में कुल 45 गिरफ्तारियां की गयी है, जिसमें हत्या में 02, दहेज हत्या में 02 गिरफ्तारियां करते हुए कुल 21 वारंट का निष्पादन किया गया है। साथ ही,ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत गठित वज्र टीम द्वारा अपराध के मुख्य शीर्ष में कुल 21 गिरफ्तारियां की गयी है।
दि०- 16.01.23 को मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा बरामदगी की विवरणी निम्नांकित हैः
1. देशी शराब
– 128.7 ली०
-744.06 ली०
2. विदेशी शराब
3. मोबाईल
4. मोटरसाईकिल
5. बोलेरे
6. मवेशी
मोतिहारी पुलिस द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों में शराब के विरूद्ध छापामारी के क्रम में मुख्य रूप से
निम्नांकित थाना/ओ०पी० द्वारा शराब की बरामदगी करते हुए तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी

-02
-02
-01
-02
केसरिया थाना द्वारा की गयी कार्रवाई के तहत 737.76 ली0 विदेशी शराब, एक बोलेरो बरामद किया
गया तथा दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया हैं।
पिपरा थाना द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 60 लीटर देशी चुलाई शराब एक मोटरसाईकिल
बरामद किया गया है तथा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं।
मुफसिल थाना द्वारा छापेमारी के दौरान 30 ली0 देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है।
शिकारगंज थाना द्वारा छापेमारी के दौरान 15 ली० देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है।
रघुनाथपुर ओ०पी० द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 20.7 ली0 देशी चुलाई शराब बरामद किया गया
है।
आदापुर थाना द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान 03 ली0 नेपाली शराब के साथ दो शराब तस्करों
को गिरफ्तार किया गया है।
पिपराकोठी थाना द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान 6.3 ली0 विदेशी शराब के साथ एक शराब
तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
हरसिद्धि थाना द्वारा छापेमारी के क्रम में पॉच शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए लगभग 6,000 ली०
अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है।
इसके अतिरिक्त, मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा दिनांक 16.01.2023 को अपराध नियंत्रण
एवं निवारण के क्रम में वाहन जाँच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन के विरूद्ध दण्डस्वरूप
15,500 / – रूपया की वसूली की गयी है।

Previous articleबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत 18 से 24 जनवरी तक मोतिहारी में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम, डीडीसी ने बैठक कर की तैयारी की समीक्षा
Next articleविधायक शशि भूषण सिंह ने मकर संक्रांति पर किया दही- चूड़ा भोज का आयोजन, कही यह बात