Home न्यूज मोतिहारी पुलिस ने पिछले 24 घंटे में की 47 गिरफ्तारियां, भारी मात्रा...

मोतिहारी पुलिस ने पिछले 24 घंटे में की 47 गिरफ्तारियां, भारी मात्रा में शराब बरामद

मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे में कुल 47 गिरफ्तारियां की गयी है, जिसमें हत्या में 01, एस०सी० / एस0टी0 में 01 एवं महिला प्रताड़ना 01 गिरफ्तारियां करते हुए कुल 13 वारंटों का
निष्पादन किया गया है। साथ ही ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत गठित बज्र टीम द्वारा अपराध के मुख्य शीर्षकुल 14 गिरफ्तारियां की गयी है।

मोतिहारी पुलिस द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों में शराब के विरूद्ध छापेमारी के क्रम में मुख्य रूप से निम्नांकित थाना/ओ०पी० द्वारा शराब की बरामदगी करते हुए तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की
गयी है : छतौनी थाना-छतौनी थाना द्वारा शराब कारोबारी/तस्करों के विरूद्ध छापेमारी के क्रम में 13.5 ली० नेपाली शराब बरामद की गई है।
रक्सौल थाना- रक्सौल थाना द्वारा शराब कारोबारी/तस्करों के विरूद्ध छापेमारी के क्रम में एक शराब तस्कर को 0.735 ली० विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
→ कुण्डवाचैनपुर थाना- कुण्डवाचैनपुर थाना द्वारा शराब कारोबारी / तस्करों के विरूद्ध छापेमारी के क्रम में एक शराब तस्कर को एक मोटरसाईकिल एवं 144 ली0 नेपाली शराब
के साथ गिरफ्तार किया गया है।
– जीतना थाना- जीतना थाना द्वारा शराब कारोबारी/तस्करों के विरूद्ध छापेमारी के क्रम में 78 लीटर नेपाली शराब एवं एक साईकिल बरामद किया गया है।
– मुफसिल थाना-मुफसिल थाना द्वारा शराब कारोबारी/ तस्करों के विरूद्ध छापेमारी के क्रम में 70 लीटर देशी शराब बरामद किया गया एवं 2400 ली0 अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट किया
गया है। इसके अतिरिक्त मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम में वाहन जॉच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन के विरूद्ध दण्डस्वरूप
6,500/- रूपये शमन राशि की वसूली की गयी है।

Previous articleमोतिहारी में बच्चों के विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घर पर चढ़ की फायरिंग
Next articleमुफस्सिल पुलिस ने 70 लीटर देसी चुलाई शराब की बरामद, 2400 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की नष्ट