मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थानान्तर्गत संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एसपी मोतिहारी के मार्गदर्शन एवं डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना द्वारा सघन वाहन जाँच कर थानान्तर्गत कोबेया पुल के पास से देसी पिस्टल, कारतूस, डायगर चाकू एवं ब्रेजा कार सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में हरसिद्धि थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दोनों बदमाश सहोदर भाई ह,ै जिनकी पहचान विवेक कुमार तथा अमित कुमार थाना-हरसिद्धि, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है। पुलिस को इनकी गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्टल (7.65 एम0एम0), एक जिन्दा कारतूस, एक डायगर के आलावा 360 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी है।
पुलिस छापामारी दल में डीएसपी अरेराज रंजन कुमार,पूर्णकाम सामर्थ, अंचल पुलिस निरीक्षक, अरेराज अंचल, निर्भय कुमार राय, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना, दरोगा रविरंजन कुमार, दरोगा मनीष राज, दरोगा संतोषी कुमारी के आलावा सशस्त्र बल शामिल रहे।























































