मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में नशा के खिलाफ पुलिस की चल रही कार्रवाई में शनिवार रात बड़ी उपलब्धि मिली है. लखौरा थाने के छोटा पकही गांव से करोड़ों रूपये का मादक पदार्थ बरामद कर एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर छोटा पकही का भोला राय है, जो अपने घर में ब्राउन सुगर, चरस व गांजा छुपा कर रखा था. मादक पदार्थाे को वह महानगरों में भेजने वाला था. एसपी स्वर्ण प्रभात को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद सदर 2 डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में उन्होंने विशेष टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. पुलिस ने छोटा पकही गांव की घेराबंदी कर भोला राय के घर छापेमारी की. इस दौरान घर से उक्त मादक पदार्थाे को बरामद किया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तस्कर भोला के घर से 11.2 किलोग्राम ब्राउन सुगर, 6.10 किलो चरस व 2.140 ग्राम गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि भोला नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर लाता है, उसके बाद उसे महानगरों में सप्लाई करता है.साथ ही उन्होंने बताया कि जब्त तीनों मादक पदार्थाे की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ से ज्यादा बतायी जा रही है. भोला से पूछताछ चल रही है. उसके सिंडिकेट के बैकवार्ड व फॉरवार्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय मादक पदार्थ के तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जायेगा. सिमावर्ती थाने को तस्करों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाने का निर्देश दिया गया है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. छापेमारी में सदर डीएसपी जितेश पांडेय के साथ मुफस्सिल अंचल पुलिस निरीक्षक अरशद रजा, लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दारोगा अंकित कुमार, विजय कुमार, ट्रेनी दारोगा सना कौशर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.वहीँ उक्त छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
एसपी ने कही यह बात
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस की नजर नेपाल के सीमाई इलाकों पर है, जहां तस्कर काफी सक्रिय हैं। नेपाल से ड्रग्स की खेप लखौरा लाई गई थी और यही से सभी को डिस्पैच करना था। पुलिस गिरफ्तार भोला राय के लिंकेज की भी पूरी जानकारी हासिल कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ड्रग्स किसको डिलीवर करना था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही सूखे नशे का चलन बढ़ता जा रहा है। दूसरे राज्यों से माफिया शराब की बड़ी खेप बिहार पहुंचा ही रहे हैं। इसके साथ ही साथ सूखे नशे का कारोबार भी चरम पर है। आए दिन भारी मात्रा में सूखे नशे की खेप जब्त हो रही है।