Home न्यूज ब्रम्हाकुमारी की अंतरराष्ट्रीय हेड दादी जानकी जी का तीसरा पुण्यस्मृति दिवस मना

ब्रम्हाकुमारी की अंतरराष्ट्रीय हेड दादी जानकी जी का तीसरा पुण्यस्मृति दिवस मना

मोतिहारी। अशोक वर्मा
2007 से लेकर 2020 तक ब्रम्हाकुमारी की अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका रही दादी जानकी जी के तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर नगर के बेलबनवा डॉक्टर अतुल कुमार वर्मा रोड स्थित सेवा केंद्र पर दिन भर का कार्यक्रम बड़े हीं आत्मिक भाव से मनाया गया। सेवा केंद्र पर सुबह योग भट्टी का आयोजन किया गया ,उसके बाद दैनिक मुरली चली फिर जानकी दादी जी को भोग स्वीकार कराया गया।

 

उक्त अवसर पर अपने संबोधन मे सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने कहा कि दादी जानकी जी 21 वर्ष की उम्र में संस्था में समर्पित हो गई और उन्होंने ब्रह्मा बाबा एवं मममा को पूरी तरह फॉलो किया। उस दौर में जितने भी दादिया समर्पित हुई थी सभी लोगों ने इस संस्था को विश्व के मानस पटल पर फैलाया। दादी जानकी जी की लौकिक शिक्षा नहीं ली थी लेकिन कई भाषाओं की जानकर और विद्वान थी। मीडिया प्रभारी ने कहा कि दादी जानकी जी को विश्व स्तर पर स्टेबल माइंड का खिताब दिया गया था। विश्व के बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने दिनभर उनके मस्तिष्क में मशीन लगाकर जांच की थी ।दादी जी का मुख्य स्लोगन था मैं कौन मेरा कौन। वे अपने हर संबोधन के पहले तीन बार ओम शांति का उच्चारण करती थी ।विशेष गुण एवं संगठन क्षमता के कारण 2007 से लेकर 2020 तक उनके नेतृत्व में संगठन ने आकार का विस्तार किया।संसथा विश्व के 145 देशों में आज फैल चुकी है। कार्यक्रम में उपस्थित भाइयों मे जानकारी ली तथा का संकल्प लिया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से बीके सुनीता, बीके अनीता बीके पूनम बीके रंजन विक्रम और बीके रामनंदन भाई आदि मुख्य रुप से थे।

Previous articleमधुबन में कार की ठोकर से कपड़ा व्यवसायी की मौत, जा रहे थे दूध लाने तभी हुआ हादसा
Next articleमहान चाणक्य की विरासत संभाल रहे नीतीश कुमार का कोई विकल्प नही, बोले पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कुशवाहा