Home न्यूज एमएस कॉलेज में आयोजित विशेष शिविर के अंतिम दिन 40 स्वयंसेवकों ने...

एमएस कॉलेज में आयोजित विशेष शिविर के अंतिम दिन 40 स्वयंसेवकों ने किया केविके परसौनी का दौरा, ली यह जानकारी

मोतिहारी। एसके पांडेय
राष्ट्रीय सेवा योजना,मुंशी सिंह महाविद्यालय इकाई, मोतिहारी द्वारा आयोजित विशेष शिविर के अंतिम दिन के कार्यक्रम के तहत कुल 40 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारी डा.अमित कुमार के निर्देशन में कृषि विज्ञान केंद्र,परसौनी (पहाड़पुर)का शैक्षिक दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवीन एवं उत्तम तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करनी थी। जिसमें स्वयंसेवकों को खेती में प्रयुक्त होने वाले आधुनिकतम यंत्रों की जानकारी दी गई।

 

साथ ही केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों ने हार्टिकल्चर .पशुपालन,मत्स्य पालन इत्यादि की जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार राय ने छात्र छात्राओं को गाय के उत्पादों से पंचगव्य,पंचामृत,ब्रह्मास्त्र जैसे उपकारी विषयों की बाबत बतलाया और इनसे खाद का कार्य लेने की उपयोगिता पर विधिवत प्रकाश डाला।कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अरविंद कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं अत्यंत सीमित है.अतः हमें स्व रोजगार को बढ़ावा देना होगा जिसमें कृषि क्षेत्र एक बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकता है।

इस दौरे में प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,रूपम,मानसी,जाह्नवी,सचिन,कुणाल इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।यह जानकारी प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने दी है।

Previous articleभुवन मालती बीएड कॉलेज में दही-चूड़ा व कंबल वितरण, दुग्ध उत्पादन प्रक्रिया की दी गई जानकारी
Next articleएमएस कॉलेज में मतदाता दिवस का आयोजन, प्राचार्य ने छात्रों को दिलाई यह शपथ