मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
होली को लेकर धंधेबाज शराब तस्करी का नया-नया तरीका इजाद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से बिहार आ रही बसों के माध्यम से शराब तस्करी की जा रही है। इसी क्रम में पीपराकोठी पुलिस ने लुधियाना से अररिया जा रही बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर सुपौल व शिवहर जिला के बताए जा रहे हैं।
वही पुलिस ने बस को जब्त करते हुए तीन मोबाइल व फास्टैग को भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि पानीपत से शराब की खेप लोड की गई थी। दरभंगा में इसका डिलेवरी करनी थी। पुलिसने बस की डिक्की में रखे 260 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई है।
पीपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली से आ रही बस में होली को लेकर शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने ओवर्ब्रिज के पास लुधियाना से अररिया जा रही बस की जांच की गई। बस की डिक्की में रखे सात लगेज बैग में 260 बोतल शराब का पैक पाया गया। जब्त शराब 151 लीटर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया की पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर दीपक चौधरी और अभिनव कुमार सुपौल के बताए जा रहे हैं। वही अजित सिंह शिवहर का बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप पानीपत से लोड की गई थी। जिसे दरभंगा में डिलेवरी करनी थी। पुलिस बस को जब्त करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।