Home न्यूज रामगढ़वाः गांजा तस्करी मामले में 14 साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

रामगढ़वाः गांजा तस्करी मामले में 14 साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
एनडीपीएस का 14 वर्षों से फरार मुख्य आरोपी अबुलेश अंसारी को रामगढ़वा पुलिस नें एसटीएफ पटना के सहयोग से रघुनाथपुर में गिरफ्तार किया। यह रघुनाथपुर गाँव के अकलू मियां का पुत्र है। इसको वर्ष 2005 में गांजा की तस्करी में तुरकौलिया पुलिस नें गिरफ्तार किया था। जेल जाने के बाद वह पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना में भर्ती हुआ था। वहां से यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके बाद 26 जून 2008 को पटना के पीर बहोर थाना पुलिस नें इसके ऊपर कांड संख्या 81/08 दर्ज किया था। यह आरोपी तब से लेकर आजतक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

इसकी गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी की गई। इसको पकड़ने के लिए रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में एस टी एफ दो दिनों से अपना जाल बिछाए हुए थी। पक्की सूचना मिली कि यह रघुनाथपुर चौक के समीप खड़ा है। मौके पर पहचान कर धर दबोचा गया। बता दें कि इसके फरार होने का लम्बा अरसा हो गया था और इसको गिरफ्तार होने का भान तक नहीं हुआ। कारण कि लम्बे समय से यह बेखौफ़ घूम रहा था और इसके ऊपर केस आज भी जिन्दा है, उसको भूल चूका था. इसको रामगढ़वा पुलिस पीरबहोर थाना भेजनें की तैयारी कर रही है।

Previous articleतीन दिनी चंपारण नाट्य व लघु फिल्मोत्सव 1 मार्च से, सिने अभिनेता अरुण बख्शी व फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम करेंगे शिरकत
Next articleमोतिहारी पुलिस ने की शराब तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 298 लीटर विदेशी शराब समेत ट्रक चालक धराया