Home न्यूज आठ दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव जयंती महोत्सव मेला संपन्न

आठ दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव जयंती महोत्सव मेला संपन्न

भगवानपुर, वैशाली। बीके अशोक वर्मा।

भगवानपुर के वारिस पुर में 8 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माण हो रहे शांति शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर परिसर में आयोजित आठ दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव जयंती महोत्सव मेला का समापन रविवार को हुआ उक्त अवसर पर बिहार झारखंड के प्रभारी रायोगिनी बीके रानी दीदी ने कहा कि शिव अवघडदानी होने के कारण अपने आराधना करने वालों का हमेशा ही कल्याण करते हैं। उनका भारत की भूमि पर ही अवतरण होता है अवतरण के बाद वे पतित दुनिया को पावन बनाने का महान कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि आज ब्रह्माकुमारी संस्था अपने विशेष गुणों और सेवा कार्यों के बदौलत विश्व के 142 देशों में वट वृक्ष का स्वरूप ले चुकी है ।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय पुरुषोत्तम संगम युग के समापन का समय है और सभी आत्माओं के लिए यह एक अवसर है कि हम परमात्मा शिवबाबा से निकट का संबंध जोड़ वर्षे का अधिकारी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी बच्चे भगवान के ही हैं इसलिए भगवान से लंबे समय से बिछड़ने के कारण आज जीवन में दुख, अशांति ,कलह , कलेश ,बीमारी डिप्रेशन, टेंशन आदि है और दुनिया इससे जूझ रही है। धनसंपदा तो काफी बढ़े हैं लेकिन सुख से लोग दूर होते गए हैं। सुख का मुख्य आधार पवित्रता होती है और परमात्मा से संबंध जोड़ने के साथ ही जीवन में पवित्रता का समावेश हो जाता , जीवन सुख, शांति और खुशियों से भर जाता है।

 

उक्त अवसर पर पधारे पटना दूरदर्शन के निर्देशक राजकुमार नाहर संस्था के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि यह संस्था आज मानव में मूल्यों को पुनर्स्थापित कर रही है जो अपने आप में महान कार्य है।श्री नाहर ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।मध्य पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता संजय सिंह ने शुभकामनाएं दी । बेतिया मेडिकल कॉलेज से पधारी प्राचार्या डॉ सुधा ने अपने 20 वर्षों के ज्ञान प्राप्ति और अनुभव को रखा । उन्होंने यह भी कहा कि अभी सभी के लिए अवसर है कि वे परमात्मा के ज्ञान और वर्षा के अधिकारी बन सकते हैं। द्वादश ज्योतिर्लिंग के कार्यक्रम को मुख्य रूप से संचालित करने एवं सजाने संवारने में बीके प्रफुल्ल भाई ,बीके डॉक्टर रमेश बीके संजय भाई, बी के शिवप्रसाद ,बीके वीरेंद्र भाई ,बीके अमन भाई, बीके सावित्री बहन ,बीके खुशबू वहन, बीके पींकी बहन मुख्य रूप से थे और 8 दिनों तक द्वादश ज्योतिर्लिंग की पुरी जानकारी देने में हमेशा लगे रहे। कार्यक्रम के समापन पर राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने शिव ध्वजारोहण किया तथा सभी के जीवन में शुभ और मंगल कामना का वाइब्रेशन दिया । उक्त अवसर पर मुजफ्फरपुर से पधारी बीके सीता बहन के अलावा काफी संख्या में भाई बहन उपस्थित थे। सभी ने अपने योग का प्रतिकंपन देकर आठ दिवसीय कार्यक्रम को सफल किया।

Previous articleआध्यात्मिक व्यक्तित्व बाबा अवधेश कुमार मिश्र पहुंचे पतौरा बीके पाठशाला, 30 ब्रह्माकुमार एवं कुमारियों का जत्था माउंट आबू रवाना
Next article20000 छात्रों का भविष्य अंधेरे में, पूर्व लोस प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने दी आंदोलन की चेतावनी, प्राचार्य से मिले