मोतिहारी। कुमार वैभव
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, संगीत व नाट्य प्रतिभा का मुजायरा कर महफिल लूट ली। अवसर था सरला ब्रह्मा बाल विद्या मंदिर, रुलही मोतिहारी के वार्षिक उत्सव का। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य जगत नारायण प्रसाद, केबीसी विजेता सुशील कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता अखिलेश प्रसाद सिंह व निदेशक भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उभारा जा सकता है, ऐसे आयोजन होते-रहने चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य जगत नारायण प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेल संबंधित कार्यक्रम पर जोर देना चाहिए, जिससे बच्चों का मूलभूत विकास होता है। अखिलेश सिंह जी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा का निखार होता है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक आकाश कुमार एवं वर्ग नवम के छात्र सचिन कुमार ने किया। कार्यक्रम में मेधा, जाहन्वी, आराध्या, श्रेया, रिया, खुशी, पलक, कोमल, रिशित, नंदी, सुमित, यशराज, अमृतांशु, देवांश, रिशु अनुष्का, मरियम, नेहांशु, सिमरन, सुरुचि आदि छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपना हुनर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के निदेशक संतोष रोशन, कौशल किशोर सिंह, अभय कुमार मिश्रा एनके राही, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, राहुल गुप्ता, राजीव कुमार, रोशन जी मौजूद थे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, आकाश कुमार, नीरज कुमार, अभय कुमार, सद्दाम हुसैन, जमाल अख्तर, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक भूषण कुमार ने किया।