मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों से गुरुवार के दिन पुलिस ने छापामारी कर शराब तस्करों को पकड़ा है, जिसे कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है, पकड़े गए तस्कर में राज मुन्ना कुमार, पिता लाल बाबू साह को एट पीएम. 7 पीस फ्रूटी के साथ एसआई अविनाश कुमार ने पकड़ा है, वहीं गोलू कुमार पिता राजेश साह को 180 एमएल 22 पीस ग्रीन लेबल कुल 3 लीटर 92 एमएल के साथ पकड़ा है।
छापेमारी में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, एसआई मनीष राज, एसआई रवी रंजन कुमार के साथ पुलिस बल सामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर, चेतावनी देते हुए जेल भेज दिया गया है।

























































