मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को उठाकर कुछ मनचले युवकों ने जंगल में पेड़ से बांधकर पांच घंटे तक रखा। मामले में पीड़ित लड़की की मां ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उसकी लड़की सरेह में बकरी चराने गई थी।
जहां कुछ लड़के उसे हैवानियत के नियत से उठाकर जंगल में ले जाकर आम के पेड़ में बांधकर करीब पांच घंटे तक रखा था। जब वह खेत से काम कर घर लौटी तो अपनी पुत्री को न पाकर खोजबीन की। ग्रामीणों के मदद से लड़की को सरेह स्थित जंगल से पेड़ से बांधा हुआ पाया। मामले में उन्होंने धनखड़ैया के चार युवकों को नामजद अभियुक्त बनाई है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है।