Home न्यूज मोतिहारीः बकाया वसूली को निकले किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, खेत...

मोतिहारीः बकाया वसूली को निकले किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, खेत से शव बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में थोक किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चिरैया थाना क्षेत्र में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के बाद शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पकड़ीदयाल बाजार में उस व्यवसायी कीा किराना दुकान है. वह शनिवार को ढ़ाका की तरफ बकाया वसूली के लिए निकला था. जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तब दुकानदार के परिजनों ने ढ़ाका थाना पहुंचकर पुलिस को सारी बातें बताई. पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी. उसी समय चिरैया थाना क्षेत्र के बेला-मीरपुर सड़क किनारे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखा. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब ढ़ाका के कई दुकानदारों से पूछताछ की, तब जाकर मालूम हुआ कि वह बकाया रुपये लेकर पचपकड़ी की तरफ निकले थे. मृतक व्यवसायी की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के थोक किराना व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद के रुप में हुई है.

ढ़ाका के दुकानदारों के अनुसार व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद ढ़ाका और पचपकड़ी से वसूली करने के बाद चिरैया की ओर गया था.जहां से वसूली करके लौटते समय अपराधियों ने लूटपाट की. वहीं उनलोगों के विरोध करने में अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक चंद्रभूषण के कमर में बंधे बैग की चेन भी खुली हुई है, उसमें से वसूली का रुपया भी गायब है. कहा जा रहा है कि चंद्रभूषण के पास लहना वसूली का लाखों रुपया मौजूद था. जबकि अपराधियों ने कितने रुपये लूटे इसकी कोई जानकारी नहीं है. चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कल ढ़ाका गए थे. वहां से लौटते समय यह घटना हुआ. हालांकि इस पूरे घटना को पूरे अनुसंधान के तहत जांच की जा रही है.

Previous articleमोतिहारी पुलिस लाइन में एडीजे 6 के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
Next articleब्रह्माकुमारीज ने आयोजित की विश्व नवनिर्माण अध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं मूल्य निर्माण विचार संगोष्ठी