मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों और शराब माफियाओं के खिलाफ करवाई कर रही है, इसी क्रम में पुलिस ने 50 लाख की ब्रांडेड शराब बरामद की है। शराब की इतनी बड़ी खेप को ट्रक में तहखाना बनाकर लाया गया था। जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गयी।
पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाने इलाके में एक यूपी नम्बर ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर 50 लाख रुपए की कीमत का 100 कार्टून में तकरीबन 2500 लीटर ब्रांडेड शराब की बोतलों को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा है। यूपी नंबर के ट्रक से यूपी से शराब की बड़ी खेप पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के इलाके में लाई जा रही थी। एसडीपीओ दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा। एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा एक यूपी नंबर की ट्रक में तहखाना बनाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप यूपी से बिहार लाई गयी थी।
शराब की बड़ी खेप राजेपुर थाना के इलाके में पहुंची थी। पुलिस को देखते ही ड्राइवर अजीबोगरीब हरकत करने लगा जिससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस को यह समझते जरा भी देर नहीं हुई कि दाल में कुछ काला है। पुलिस ने ट्रक की छानबीन की तब पता चला कि ट्रक के अंदर तहखाना बनाया गया है जिसमें 50 लाख रूपये का शराब लोडेड है। जिसे पुलिस ने ट्रक समेत जब्त किया और आगे की कार्रवाई शुरू की।