Home न्यूज मोतिहारीः सूखा नशा का चलन बढ़ा, 10 लाख से अधिक की नशे...

मोतिहारीः सूखा नशा का चलन बढ़ा, 10 लाख से अधिक की नशे की खेप जब्त, दो धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से सूखे नशे का चलन बढ़ता जा रहा है। शराब के साथ साथ दूसरे राज्यों से सूखे नशे की खेप बिहार पहुंच रही है। पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में पुलिस ने 10 लाख से अधिक के नशीले सामान को जब्त किया है।

दरअसल, मोतिहारी पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर रक्सौल इलाके से 1 किलो 700 ग्राम चरस, 590 ग्राम गांजा और 31 पीस ओनेरक्स व 180 पीस नशे की गोली बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, रक्सौल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की खेप कहां पहुंचानी थी और कहां से भेजी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गम्हरिया नौकाटोला नहर निवासी अबुलैश मियां व राजा हुसैन को गिरफ्तार किया है। छापेमारी दल में रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, अनि लालू कुमार, भुवन रंजन, कुमार प्रभात, अनिता सिन्हा, विकास कुमार आदि शामिल थे।

Previous articleसरकारी शिक्षक मुन्ना कुमार को मिला विवेकानंद शिक्षा सम्मान, पटना में पुरस्कृत
Next articleलवकुश हत्या मामले में एफआईआर दर्ज, नौ नामजद, 20 दिसंबर से लापता था युवक