मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पकड़ीदयाल पुलिस ने मझार में छापेमारी कर 100 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अलग-अलग जगहो पर छापेमारी कर फरार चल रहे तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगहों पर छापेमारी कर मझार निवासी मंजु सहनी को 100 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया।
वही एक माह से शराब कांड में फरार चल रहे मझार निवासी प्रमोद सहनी, एक साल से फरार चल रहे ठिकहा बनकट निवासी राजा मुखीया, एवं चोरमा धगंड टोली निवासी मुनिल माझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सभी लोग काफी दिनों से फरार चल रहे थे।