मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने फिर दुस्साहस दिखाया। रक्सौल में एक युवक को पहले गोली मार दी, फिर चाकूमार कर जख्मी कर दिया। बता दें कि अपराधियो ने ढाका के एक युवक को रक्सौल में पहले गोली मार दी, फिर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
बता दें कि बस से उतरने के बाद स्टेशन रोड जाने के दौरान यह घटना घटी। घायल का इलाज निजी नर्सिंगहोम में चल रहा है। घटना रक्सौल थाना के स्टेशन रोड की बताई जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका था।