Home न्यूज मोतिहारीः बंजरिया पुलिस ने अपहरण काण्ड के 10 वर्षाे से फरार अभियुक्त...

मोतिहारीः बंजरिया पुलिस ने अपहरण काण्ड के 10 वर्षाे से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया पुलिस ने अपहरण कांड के 10 वर्षों से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बंजरिया थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर अपहरण कांड में 10 वर्षों से से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उक्त संदर्भ में बंजरिया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्यामदेव सहनी, पे० हीरालाल सहनी, सा०-चिचुरहिया, थाना-बंजरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गई है। पुलिस छापेमारी दल में इन्द्रजीत पासवान, थानाध्यक्ष, बंजरिया थाना,किशन कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष, बंजरिया थाना,हवलदार राजीव बैठा,चौकीदार सुरेश कुमार एवं शुभम कुमार के आलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleमोतिहारीः साइबर क्राईम गिरोह का मास्टर माईंड नेसार गिरफ्तार, 8 मोबाइल व 18 सिमकार्ड बरामद
Next articleमोतिहारीः सुगौली में तीन पशु तस्कर धराये, दो पिकअप पर लदी 34 मवेशी बरामद