रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की संपूर्ण सफलता को लेकर मंगलवार को रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की एक बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड समन्वयक घनश्याम कुमार राम ने पर्यंवेक्षकों से इस अभियान की प्रगति की जानकारी ली।
कहा कि स्वच्छता का यह कार्यक्रम बहुआयामी है।इसकी संपूर्ण सफलता के लिए सरकार के निर्देश पर सभी अधिकारी लगे हुए हैं। इस मौके पर इन्होंने पर्यवेक्षकों से संबंधित पंचायतों के मुखिया से समन्वय स्थापित करने को कहा और जहां ई रिक्शा व अन्य उपकरणों की आवश्यकता महसूस होती है आवश्यकता के अनुरूप खरीदारी करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने पंचायतों में शोक पीट व आउटर नाली निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक अली अख्तर मंसूरी, लाल देव राम, रवि कुमार,संदीप कुमार, ललन राम,जितेंद्र राम, गुड्डू कुमार, सतीश कुमार,पिंटू राम, मोसैयब अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।