मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड ने इंटर-24 का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट आने के साथ ही सफल छात्रों की सूची भी सामने आने लगी है। इंटर साइंस एक्जाम में मोतिहारी शहर के चांदमारी स्थित कोचिंग संस्थान मैथ मंदिर का जलवा रहा। संस्थान के सभी बच्चों ने बेहतर अंक पाये हैं। इनमें अधिकांश बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाये हैं। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक रंजीत सर ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी उनके संस्थान के छात्रों ने मैथ्स में 99 प्रतिशत तक अंक पाये हैं। इनमें आकाश कुमार ने सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि संस्थान के दो दर्जन से अधिक बच्चों ने 90 प्रतिशत के अधिक अंक हासिल किए हैं।
इन छात्रों में रिशु रंजन कुमार, राकेश कुमार, नवनीत कुमार-98, बियेश राय, अखिलेश कुमार- 97, ओमप्रकाश कुमार, विवेक कुमार-95, विकेश कुमार 92, रितिक कुमार ने 90 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि यह संस्थान काफी नामीगिरामी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है। रिजल्ट व बेहतर पढ़ाई के कारण रंजीत सर छात्रों में काफी लोकप्रिय हैं। सर ने सभी सफल छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी।