मोतिहारी। अशोक वर्मा
76वें गणतंत्र दिवस के पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच मोतिहारी, रक्तदान समूह मोतिहारी एवं ब्लड डोनर ग्रुप मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरव जोरवाल, नगर आयुक्त नगर निगम सौरव सुमन यादव, एडीएम आपदा राजेश्वरी पाण्डेय, उप मेयर डॉ0 लाल बाबू प्रसाद, मारवाड़ी युवा अध्यक्ष मंच यमुना कुमार सीकरिया, संस्थापक रक्तदान समूह मोतिहारी अनिरुद्ध लोहिया एवं संस्थापक ब्लड डोनर ग्रुप मोतिहारी राजन श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर श्री सीकरीया ने जिलाधिकारी को मोमिंटो देकर सम्मानित किया, तथा पिछले लोकसभा चुनाव में भारतवर्ष में किए गए सबसे बेहतर कुशल प्रबंधन के प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति महोदय से प्राप्त पुरस्कार के लिए सह हृदय धन्यवाद और बधाई दी, तथा यह कहा कि रक्तबीरो का जिलाधिकारी ने आकर जो मनोबल बढ़ाया है जिसकी वजह से पहली बार पिता-पुत्र, पति-पत्नी, पिता-पुत्री ने एक साथ रक्तदान कर मिसाल कायम की है।
इस शिविर में कुल 37 लोगों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया, जिसमें 3 महिला एवं 1 युवती ने अपना रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को जिलाधिकारी एवं अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ।
शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विपुल जालान, शैल जैन, साकेत नोपानी, किशन जालान, मनमोहन शर्मा, केशव सिंघानिया, रक्तदान समूह मोतिहारी संयोजक दिलनवाज रशीद, रवि अग्रवाल, दीपक राज वर्मा,कौशल सिंह, अमरेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार बबलू आदि का सहयोग सराहनीय रहा। मंच का संचालन राहुल अग्रवाल द्वारा किया गया ।