Home न्यूज अमर शहीद जुब्बा सहनी का समारोह पूर्वक मनाया गया शहादत दिवस

अमर शहीद जुब्बा सहनी का समारोह पूर्वक मनाया गया शहादत दिवस

चकिया। लालबाबू
अमर शहीद जुब्बा सहनी का 78 वां शहादत दिवस शनिवार को शहीद जुब्बा सहनी विचार मंच के तत्वाधान में शहर के जुब्बा सहनी चौक स्थित निर्माणाधीन बस पड़ाव में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आये
बसपा प्रदेश ध्यक्ष शंकर महतो व सेवानिवृत्त शिक्षक सह शिक्षाविद हीरालाल सहनी आयोजक अधिवक्ता नागेंद्र सहनी सहित अन्य ने सामूहिक रूप से अमर शहीद के तैल चित्र के पास दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया । उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ साथ समाज के तरक्की के लिए उनके बलिदान व त्याग की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में जुब्बा सहनी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज उनके बदौलत देश वासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं ।
वह आजादी के मतवाले थे। मीना थाना के अंग्रेज इंचार्ज को जिंदा जला दिया था जिसको लेकर उन पर फिरंगी सरकार ने मुकदमा चला फांसी की सजा दी थी। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन पूर्व जिला पार्षद तथा एकलव्य क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सहनी ने की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि देश अंग्रेजों का गुलाम था जुब्बा सहनी ने फांसी के फंदे चुम कर आजादी दिलाई इस लिए उनके कृतित्व को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम को यादोलाल पासवान, कामरेड भीखारी गिरी, पारसनाथ अम्बेडकर, रिजवान अहमद सिद्दीकी , गजेंद्र सहनी,घुटन सहनी, मुकेश पटेल आदि ने भी सम्बोधित किया। साथ ही आयोजन समिति की ओर से आगत अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर ललन सहनी, जयप्रकाश सहनी, सुनील ठाकुर, सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन
Next articleएमएस कॉलेज सभागार में आयोजित हुई जदयू की भीम चौपाल, नीतीश को बताया गया दूसरे अंबेडकर