मोतिहारी। अशोक वर्मा
महात्मा फुले रिसर्च एंड शोध संस्थान द्वारा महात्मा फूले आवासीय विद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर अंबेडकर कल्याण संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जागाराम शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संचालन महात्मा फुले रिसर्च एवं शोध संस्थान की निर्देशक अलीशा सिनहा द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंबेडकर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष जागा राम शास्त्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की 99 वी जयंती समारोह मना रहे हैं इनका जन्म 11 अप्रैल 1927 को हुआ था शिक्षा दीक्षा बहुत ही कठिन परिस्थितियों मे की। इन्होंने सामाजिक कुरीतियों एवं भेदभाव को दूर करने के लिए पुरजोर कदम उठाए।
इन्होंने शिक्षण संस्थान की स्थापना कर अछूत बच्चों और बच्चियों को दाखिला कराया और शिक्षा को आगे बढ़ाने में विशेष जोर दिया । संस्था की निर्देशक अलीशा सिन्हा ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था में अधिक से अधिक गरीब दलित महादलित के बच्चों का मुफ्त नामांकरण एवं शिक्षा देने की घोषणा की। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण मंच की संस्थापक अध्यक्ष बबीता श्रीवास्तव ने कहा कि ज्योतिबा फुले दलित एवं पिछड़ों के रहनुमा थे, उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में मनीष कुमार, पप्पू सिंह, ब्यूटी सिंह , निर्मला सिंह, अनिल कुमार सिंह, सृष्टि कुमारी, पंकज कुमार ,राजकुमार आदि उपस्थित हुए । विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।