Home न्यूज हाई बीपी से बचने का कारामद नुस्खाः नींबू को इन तीन तरीको...

हाई बीपी से बचने का कारामद नुस्खाः नींबू को इन तीन तरीको से करे इस्तेमाल, मिलेगा जादुई लाभ

हेल्थ डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन और उच्च रक्तचाप के नाम से भी जाना जाता है। यह एक गंभीर रोग है जो व्यक्ति के हृदय, मस्तिष्क, गुर्दे के साथ अन्य अंगो को भी नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें, हाई ब्लड प्रेशर ज्‍यादा स्‍ट्रेस लेने, फि‍िज‍िकल एक्‍ट‍िव‍िटी ज्यादा या कम करने से, खान-पान की खराब आदतों की वजह से अचानक बढ़ सकता है। जिसे कंट्रोल करने के ल‍िए नींबू के इन 3 तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, नींबू एक स‍िट्र‍स फ्रूट है, जिसका सेवन करने से शरीर में इलेक्‍ट्रोलाइट्स का असंतुलन ठीक होता है। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद व‍िटाम‍िन सी में एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं ज‍िससे हाइपरटेंशन की समस्‍या दूर होती है। आइए जानते हैं कैसे नींबू के इन 3 तरीकों को इस्तेमाल करके आप हाई बीपी की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं।

हाई बीपी के लक्षण-
छाती में दर्द, चक्कर आना, चेहरा लाल होना, सांस लेने में मुश्किल, कमजोरी, धुंधली नजरें, पेशाब में खून आना, थकान, टेंशन, दिल की धड़कन में गड़बड़ी, सिरदर्द, नाक से खून आना।

बीपी हाई होने के कारण-
बीपी हाई होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे- फैमली हिस्ट्री, जेनेटिक, उम्र और सबसे बड़ा कारण खराब जीवनशैली।

हाई बीपी के जोखिम-
हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हार्ट अटैक, एन्यूरिज्म, हार्ट फेलियर, किडनी की बिमारी, आंखों से संबंधित समस्याएं, मेटाबोलिक सिंड्रोम, मेमोरी लॉस, डिमेंशिया, जैसी जटिलताएं पैदा हो सकती हैं।

हाई बीपी को कंट्रोल करने के उपाय-
नींबू का शरबत-
बीपी कंट्रोल करने के लिए नींबू का शरबत बनाकर पिएं। इसके लिए एक ग‍िलास ठंडे पानी में सेंधा नमक और एक बड़ा चम्‍मच नींबू का रस डालें। आपका नींबू का शरबत बनकर तैयार है। नींबू का शरबत पीने से हाई बीपी को कंट्रोल क‍िया जा सकता है।

नींबू और दालचीनी-
दालचीनी और नींबू का सेवन करने से भी बीपी कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है। दालचीनी में एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे बीपी कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है। दालचीनी पाउडर को नींबू के रस में म‍िलाकर उसका पेस्‍ट तैयार करके उसे गुनगुने पानी के साथ लें

नींबू और काली म‍िर्च-
बीपी को तुरंत कंट्रोल करने के लिए आधा ग‍िलास पानी में काली म‍िर्च का ताजा पाउडर और नींबू का रस म‍िलाकर हर आधे घंटे में प‍िएं। इस उपाय को करने से बीपी धीरे-धीरे कंट्रोल हो जाएगा। काली मिर्च में पाया जाने वाला पाइपराइन बीपी कंट्रोल करने में मदद करता है।

Previous articleप्रेमी ने प्रेमिका को चलती ट्रेन से दिया धक्का, घायल युवती को दो दिन बाद आया होश तो हुआ ये खुलासा
Next articleगैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुंगेर से ली गई थी हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर