
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चम्पारण का प्रतिनिधि आर्ट एण्ड म्यूजिक कॉलेज कलाश्रम द्वारा 23 से 25 अप्रैल तक स्थानीय नवयुवक पुस्तकालय में तीन दिवसीय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में 25 कलाकारों की लगभग सौ कलाकृतियाँ प्रदर्शित हुईं। प्रदर्शनी में अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट कलाकृतियों ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। जिसमें पेंसिल, वाटर कलर, ऑयल पेस्टल, फेब्रिक कलर, ग्लास पेंटिंग, ऑयल कलर, सैंड वर्क, एवं मूर्तिकला सहित अन्य विधाओं कलाकृतियाँ थीं।
उक्त कला प्रदर्शनी में वरीय कालाकार धर्मवीर प्रसाद की मॉडर्न आर्ट की एब्सट्रेक्ट विधा में बनाई गई कलाकृति काफी आकर्षक रही। वहीं कलाश्रम के संस्थापक सह निदेशक राजकुमार की शीर्षकहीन, दृश्य चित्र एवं आदिवासी महिला की कलाकृति आकर्षण का केंद्र रही।
दूसरी तरफ प्रीतम कुमार का अप्लायड आर्ट में पोस्टर का उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन में हैं। प्रीतम के अतिरिक्त चंदन कुमार, शुभम कुमार, सौम्या देव, दीपशिखा, शगुफ्ता, उत्तम कुमार, कृष, स्मिता, मनीषा, पूनम कुमारी, अमन अयाज, आदित्य, अक्षिता, रीति कुमारी, अनुषा, जयप्रकाश, जाह्नवी के साथ पूनम कुमारी की मधुबनी चित्रकला और रिदम कुमार की मूर्ति कला आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सक डॉ० स्वस्ति सिन्हा ने किया। मौके पर रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर, अमरेंद्र सिंह, बृजबिहारी पटेल, शैलेन्द्र सिंह, पवन पुनीत चौधरी, अमित सेन एवं अलीशा सिन्हा सहित बड़ी संख्या में शहर के कलाप्रेमी और बुद्धिजीवी उपस्थित थे। कलाश्रम के संस्थापक राजकुमार ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया। मंच संचालन रंगकर्मी अभय अनंत ने किया।