मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे…
इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जीरो टोलरेंस नीति के तहत इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की जाए.
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, डीआईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 2023 1 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसको लेकर विभागीय तैयारी अंतिम चरण में है।