मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) की संयुक्त अध्यक्षता में जितना थाना परिसर में भारत नेपाल सीमा समन्वय की बैठक की गई।
बैठक में सीमा सुरक्षा, क्रिमिनल की सूची साझा करते हुए क्रिमिनल को पकड़ने में सहयोग करने, शराब/मादक/प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी पर निगरानी रखने एवं भारत और नेपाल दिनों देशों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के विषयों पर चर्चा की गई।
बताया गया कि बिहार में अभी विधान सभा चुनाव होना है। चुनाव के दौरान बॉर्डर क्षेत्र में अवांछित गतिविधियाँ बढ़ जाती है। ऐसे में बॉर्डर क्षेत्र के थाना और एसएसबी अपने सभी चेक पोस्ट को क्रियाशील रखेंगे और आने जाने वालों वाहनों/व्यक्तियों की नियमित चेकिंग करेंगे। साथ ही किसी भी तरह की इनपुट प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे एवं वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।
नेपाल पुलिस से आग्रह किया गया कि हमारे यहां से क्राईम करके जो क्रिमिनल नेपाल में जाकर छुप जाते हैं एवं भारत से वाहन चोरी कर नेपाल ले जाते हैं, उनको पकड़ने में सहयोग करें। यदि कोई नेपाल में क्राईम करके भारत में छुपता है तो हमारे थाना से सहयोग लें।
साथ ही बॉर्डर क्षेत्र खाद की तस्करी, ड्रग्स, नेपाली रुपए, अवैध हथियार की तस्करी एवं ऐसे कार्य में संलग्न व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में SSB 71वीं एवं 20वीं बटालियन के उप कमांडेंट, अंचलाधिकारी, ढाका/घोड़ासहन/बनकटवा, नेपाल पुलिस के Dy. SP, APF नेपाल के अधिकारी, थानाध्यक्ष, ढाका/कुंडवा चैनपुर/झरोखर/जितना/घोड़ासहन और सीमावर्ती क्षेत्र के नेपाली चौकी के चौकी प्रभारी ने भाग लिया।