Home न्यूज पकड़ीदयाल के इस गांव में एक संत कर रहे हठयोग साधना, पांच...

पकड़ीदयाल के इस गांव में एक संत कर रहे हठयोग साधना, पांच माह तक करते एक बार फलाहार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पकड़ीदयाल प्रखंड के अजगरी वार्ड 7 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में एक संत हठयोग साधना कर रहे हैं। संत अवधकिशोर दास त्यागी द्वारा पांच माह तक सप्तांगनी हवन यज्ञ किया जा रहा है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संत अवध किशोर दास त्यागी प्रतिवर्ष वसंत पंचमी से जेयष्ठ दशहरा तक सप्तांगनी हवन यज्ञ किया जाता है। इसमें संत चारों तरफ से सात अग्नि हवन तैयार कर उसके सामने बैठकर जाप करते हैं। यह जाप दो घंटे प्रतिदिन पांच माह तक चलता है।

इस संदर्भ में संत अवध किशोर दास त्यागी ने बताया कि मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए यह योग करते हैं। अजगरी में श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर की स्थापना 1974 में हुई। वह 1990 में साधु पंथ ग्रहण किए। लगातार छह वर्षों से पांच माह तक सप्तांगनी हवन यज्ञ करते हैं। वे पांच माह तक सिर्फ दिन में एक बार फलाहार करते हैं।

गांव समाज सहित विश्व कल्याण के लिए साल में एक बार पांच माह तक सप्तांगनी हवन यज्ञ में बैठते हैं। ग्रामीण सच्चिदानंद सिंह, जितेंद्र सिंह, वकील सिंह, दीनानाथ प्रसाद, आदि ने बताया कि संत के इस हठ योग से गांव में अमन चैन एवं शांति है। जबकि पहले गांव में बहुत उपद्रव एवं लड़ाई झगड़ा होता रहता था।

Previous article20000 छात्रों का भविष्य अंधेरे में, पूर्व लोस प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने दी आंदोलन की चेतावनी, प्राचार्य से मिले
Next articleब्वाय फ्रेंड संग ट्रेन से दिल्ली से जा रही थी बिहार, दोस्त से अनबन होने पर इस स्टेशन पर उतरी और दो युवकों ने किया रेप