मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के टिकुलिया गांव में बच्चो के झगड़े में परिजन उलझ गये. उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें रामदरस राय व उसकी पत्नी अनीता देवी घायल हो गयी. सूचना पर डायल 112 ने पहुंच घायल दम्पत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर अनीता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र व शंभु राय की पुत्री दरवाजे पर खेल रहे थे. उनके बीच खेल-खेल में झगड़ा हो गया. इस दौरान शंभु ने आकर पुत्र की बेहरमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके नाम के खून बहने लगा.
शंभु से पूछताछ करने पति के साथ उसके दरवाजे पर गयी. इस दौरान शंभु व उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया. रड से मार दोनों को घायल क दिया. घटना की सूचना डायर 112 को दी गयी. अनीता ने ग्रामीण साजन कुमार यादव, संदेश कुमार यादव, शंभु यादव, गायत्री देवी व अंजली कुमारी को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.























































