Home क्राइम बिहार के इस जिले में प्रेम में पागल युवती ने कर लिया...

बिहार के इस जिले में प्रेम में पागल युवती ने कर लिया आत्मदाह, इस कारण उठाया गलत कदम

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के खगड़िया में एक युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्मदाह कर लिया। शहर के चितगुप्तनगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड निवासी नित्यानंद साह की 20 साल की बेटी संध्या कुमारी ने आग लगाकर खुद की जान ले ली। संध्या 3 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। इसके बाद युवक के घर वालों ने उसे वापस परिजन को सौंप दिया था। 10 दिसंबर की रात उसने अपने घर में खुद को आग लगा दी। उसकी इलाज के दौरान गुरुवार देर रात तीसरे दिन मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में बताया कि गत 10 दिसंबर की सुबह प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। उसी दिन देर रात वह प्रेमी की दीदी के घर मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव पहुंची। प्रेमी की बड़ी बहन ने फोन कर युवती के घर वालों को सूचना दी और उस सौंप दिया।

लड़की के परिजन फिर संध्या को वहां से अपने साथ लेकर घर आ गए। देर रात घर में सभी खाना खाकर सो गए। युवती भी अपने कमरे में चली गई और अंदर से कुंडी लगा दी। फिर उसने खुद को किसी माध्यम से आग लगा ली। आग लगते ही जैसे-तैसे दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

उसकी इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतका के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर चित्रगुप्तनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि पोस्टमार्टम पश्चात शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

 

Previous articleमोतिहारी मुफस्सिल के इस गांव से दो वर्षीय बच्ची की चोरी का प्रयास, ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ पुलिस को सौंपा
Next articleबिहार में 36 आईएसएस बदले, शीर्षत कपिल अशोक को पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया, मोतिहारी नगर आयुक्त का ट्रांसफर