तेतरिया। एमके सिंह
राजेपुर थाने के झिटकहिया बाजार पर एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान एक बच्ची की जान ले ली गई। इसकी शिकायत मृतक बच्ची की मां डोली देवी ने राजेपुर थाने में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतक चार वर्षीय अर्चना कुमारी, मधुबन थाने के मछहा गांव निवासी अखिलेश प्रसाद की बेटी यहां नानिहाल में 1 माह से मां के साथ रहती थी। शनिवार की शाम बुखार के इलाज कराने पास के झिटकहिया बाजार पर डॉ उदय कुमार के क्लीनिक पर गई थी। आरोप लगाया गया है कि गलत इंजेक्शन देने से उसकी मौत हो गई। वही इस बाबत मृतक के मामा रामबाबू कुमार और राम अयोध्या ने बताया कि अर्चना उर्फ लाडो को हल्का बुखार आया ,उसे दिखाने के लिए उसके नाना विश्वनाथ प्रसाद साइकिल पर बैठाकर डॉक्टर के क्लीनिक पर ले गए, जहां इंजेक्शन लगाते हैं उसे उल्टी हुई और वह दम तोड़ दिया। उसके नाना बगल के दूसरे चिकित्सक के किलनिक पर गया। इसी बीच डाक्टर के लोगों ने बाइक पर लाद कर बच्ची को नाना के घर पर रख कर भाग गए। जब मृतक के शव को लेकर परिजनों ने उक्त डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचा तथा हंगामा करने लगा इसी बीच झोलाछाप डॉक्टर के समर्थकों ने स्वजनों के साथ मारपीट की । जिसमें बाबा शंभू प्रसाद ,चाचा क्रीम कुमार आदि चोटिल कर दिया, तथा जबरन लाश को नाना के घर पर रख दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले को शांत कराया। घटना के बाद मृतक के ननिहाल में मातम पसरा हुआ है। सब लोग उसके पैतृक गांव चले गए हैं । इस बाबत थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि उक्त चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।