मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने गोली मार सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिये। घायल संचालक का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है। पीपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी के समीप की घटना बताइ्र जा रही है। सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के ’बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है।’ कार से पांच लाख रुपए लेकर जमुनिया अपने एसबीआई के सीएसपी के लिए जा रहे थे। रास्ते में घेरकर अपराधियों ने गोली मार कैश, पासबुक, साइन किया हुआ ब्लैंक चेक, लैपटॉप लूटकर पीपरा कोठी की ओर फरार हो गये। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।


























































