Home न्यूज मोतिहारी में सीएसपी संचालक को गोली मार बदमाशों ने 5 लाख लूटे

मोतिहारी में सीएसपी संचालक को गोली मार बदमाशों ने 5 लाख लूटे

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने गोली मार सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिये। घायल संचालक का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है। पीपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी के समीप की घटना बताइ्र जा रही है। सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के ’बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है।’ कार से पांच लाख रुपए लेकर जमुनिया अपने एसबीआई के सीएसपी के लिए जा रहे थे। रास्ते में घेरकर अपराधियों ने गोली मार कैश, पासबुक, साइन किया हुआ ब्लैंक चेक, लैपटॉप लूटकर पीपरा कोठी की ओर फरार हो गये। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Previous articleगलत इरादे से पांच नाबालिग बच्चों को हैदराबाद ले जा थे मानव तस्कर सिराज व रियान, बॉर्डर पर धराये
Next articleउधार नहीं चुकाने पर पटना से उठाकर बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त