मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जेवलर्स से भरा बैग लूट कर फरार हो गए । स्वर्ण व्यवसायी को ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी सहित हरसिद्धि थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल, कारतूस व खोखा बरामद किया है ।
घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह की बतायी जा रही है। बताया गया कि स्वर्ण व्यवसायी शीतलपुर स्थित दुकान बंद कर तुरकौलिया स्थित घर जा रहे थे, इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया। जख्मी व्यावसायी ने पुलिस को बताया कि बैग में रखे 50 से 60 ग्राम सोना व 2 से तीन किलो चांदी की ज्वेलर्स भी बदमाशों ने लूट लिए। फिलहाल, व्यवसायी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।
वही अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों के गिरफ्तारी के छापेमरी शुरू हो गया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना हुई है । घटना स्थल से पुलिस पिस्टल ,जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है ।आभूषण व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियो की पहचान कर छपेमारी में जुटी है।





















































