Home क्राइम मोतिहारी में प्रेम-प्रसंग व भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या,...

मोतिहारी में प्रेम-प्रसंग व भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, सात नामजद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव में युवक मनीष कुमार की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतक के पिता विजय पासवान के आवेदन पर गांव के ही सात लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में चंदन पासवान, रूपेश पासवान, राजेंद्र पासवान, वीरेंद्र पासवान, भागमती देवी, ललिता देवी एवं छोटेलाल पासवान शामिल हैं।

थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों में से भागमती देवी और ललिता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता ने बताया कि आरोपियों के परिवार की एक लड़की से मनीष का प्रेम-प्रसंग था। इसको लेकर आरोपियों ने मनीष को कई बार धमकी दी थी कि यदि बातचीत बंद नहीं की गई तो जान से मार दिया जाएगा। बाद में लड़की की शादी हो जाने के बाद मनीष ने उससे बातचीत पूरी तरह बंद कर दी थी।

इधर, आरोपियों ने अपनी जमीन की मापी कराई, जिसमें उनका कुछ हिस्सा विजय पासवान के घरारी जमीन में पड़ गया। मनीष ने इस मापी को मानने से इनकार कर दिया। 13 दिसंबर को दोबारा जमीन मापी की तिथि तय की गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी आक्रोशित हो गए और धमकी देने लगे कि पहले लड़की के मामले में विवाद था और अब जमीन नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
घटना के दिन शाम के समय मनीष शौच के लिए बाहर गया था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे अपने बथान के पास घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। चाकू मारने के बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक से फरार हो गए।

Previous articleकेसरिया में आर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई चार नाबालिग लड़कियां, संचालकों पर केस दर्ज
Next articleसासंद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी से किया राष्ट्रव्यापी ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का शुभारंभ, स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प