मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. घटना को लेकर लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह मजदूरी करने सरेह में गया था. उसकी लड़की घर में अकेली थी. वापस लौटा तो उसकी पुत्री घर से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.