Home न्यूज प्रभारी डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के दो बालकों को उनके...

प्रभारी डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के दो बालकों को उनके भावी माता-पिता को सौंपा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी के दो बालकों को उनके भावी माता-पिता को सौंपा गया।
बालक सोहन कुमार (काल्पनिक नाम), उम्र-05 माह को देवघर के एक दम्पत्ति को प्री-एडॉप्शन में दिया गया। बालक के भावी पिता अनिर्बान सेन गुप्ता एक इंश्योरेंस कम्पनी में कार्य करते हैं, वही भावी माता अनन्या सेनगुप्ता गृहिणी है।

दूसरा बालक शुभम कुमार (काल्पनिक नाम) माह जून-2022 में हीं प्री-एडॉप्शन में नैनीताल जा चुका था। आज प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा उसके एडॉप्शन का अंतिम आदेश पारित करते हुये उसे उसके माता-पिता गीता राणा निगम एवं दिलीप निगम को सौंपा गया। विदित हो कि यह जिले का पहला मामला है जब जिलाधिकारी के स्तर से दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश पारित किया गया है।
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी में वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के अभी 12 शिशु आवासित है।

 

 

 

 

 

Previous articleतेतरिया में बिजली चोरी के मामले में 10 लोगों पर दर्ज की गई प्राथमिकी
Next articleमहात्मा गांधी केविवि में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 मार्च