Home न्यूज एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स के ईखायुक्त ने किया केन यार्ड व मिल संयंत्र का...

एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स के ईखायुक्त ने किया केन यार्ड व मिल संयंत्र का निरीक्षण, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई सुगौली में ईखायुक्त अनिल कुमार झा (आई.ए.एस.) द्वारा दौरा किया गया उनके साथ सहायक ईखायुक्त मुख्यालय बेदब्रत कुमार एवं ईख पदाधिकारी मोतिहारी राहुल कुमार भी उपस्थित रहे। जिसमें उनके द्वारा इकाई के केन यार्ड, मिल सयंत्र आदि का भ्रमण किया गया। इकाई के सभागार में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम से संबंधित प्रगति पर इकाई प्रबंधन एवं कर्मचारियों से विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर इकाई के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित, उप महाप्रबंधक (गन्ना) शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) रमेश शुक्ला, गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार (विकास) एवं हरीशचन्द श्रीवास्तव (विपणन) सहित सुगौली इकाई के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 के दौरान 42 लाख क्वींटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है जिसे लगभग 130-135 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। कारखाने का परिचालन अपनी पूर्ण क्षमता के अनुरूप की जा रही है। किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान किया जा रहा है, जिससे किसानों में हर्ष का माहौल है।
उप महाप्रबंधक (गन्ना) द्वारा बताया गया कि गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा इकाई को मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य को ससमय शत् प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही बताया गया कि समय से इकाई का पेराई कार्य प्रारम्भ होने से किसानों द्वारा अपना खूँटी गन्ना काटकर मिल में आपूर्ति की जा चुकी है। जिसके कारण किसानों का खेत समय से खाली हुआ है जिसमें आलु, दलहन, तिलहन आदि फसलों की खेती करने का मौका किसानों को समय से मिला है।
ईखायुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि इस इकाई की पेराई क्षमता का विस्तार करने के लिए उच्च प्रबंधन से बातचीत की जाएगी। इस इकाई में सी.बी.जी. संयत्र लगाने के लिए भी अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी। दीक्षित द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।

Previous articleमणिपुर में शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़
Next articleनई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मोतिहारी की बेबी की मौत, शव लेकर घर पहुंचे पिता