Home न्यूज हिंदू नव जागरण मंच ने पारंपरिक ढंग से मनाया होली मिलन समारोह

हिंदू नव जागरण मंच ने पारंपरिक ढंग से मनाया होली मिलन समारोह

मोतिहारी। अशोक कुमार वर्मा
हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में जिला कार्यालय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम होली के पारंपरिक गीतों से शुरू किया गया। तत्पश्चात अबीर गुलाल लगा कर सभी लोग एक दूसरे को होली कि शुभकामनायें दी।

 

इस अवसर पर मंच के संरक्षक मुरारी शरण पांडे ने सभी जिला वासियों को शुभकामना प्रकट करते हुए कहा कि होली समाजिक समरसता का पर्व है हम सभी ईष्या द्वेष को भुलाकर आनंद पूर्वक इस पर्व को मनाएं। जिला कार्यकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि होली रंगों एवं उमंगों का त्योहार है यह पर्व हम सभी में निराशा को दुर कर उत्साह का संचार करता है। कार्यक्रम में दिनेश कुमार, राममनोहर,विजय उपाध्याय,रमेश यादव, त्रिलोकी नाथ चौधरी,राजनारायन तिवारी,सुधीर शर्मा, प्रमोद पटेल,दीपक कुमार, संजय पटेल, विकास कुमार,मनीष शाही,संदीपानंद, सुधांशु कुमार,डा सुनील मणी तिवारी आदि मौजूद थे।

Previous articleमोतिहारी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को हर हाल में करें दुरुस्त, जेबरा क्रासिंग बनाने पर जोर, डीएम ने और क्या कहा
Next articleमहिला दिवस पर गांधी मैदान में खेल प्रतियोगिता, 12 मार्च को निकलेगी प्रभात फेरी