Home खेल जिला क्रिकेट लीग मैच में हॉक्स क्रिकेट क्लब और विजयी क्रिकेट क्लब,...

जिला क्रिकेट लीग मैच में हॉक्स क्रिकेट क्लब और विजयी क्रिकेट क्लब, ढाका की जीत

मोतिहारी। एसके पांडेय
गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( डिविजन-ए पूल-ए) के मैच(30 ओवर) में हॉक्स क्रिकेट क्लब ने कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को 85 रन के अंतर से हराकर आसान जीत दर्ज किया।मैच के मैन ऑफ द मैच हॉक्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बल्लेबाज शशि गुप्ता रहे।मैच में अम्पायर की भूमिका में बी जमा सिद्दकी और चंद्रमोहन रहे जबकि स्कोरर की भूमिका प्यारे ने निभाया।
संक्षिप्त स्कोर कार्डः-
हॉक्स क्रिकेट क्लब-172/3(30)
(बल्लेबाज शशि गुप्ता-85 रन,आलोक जायसवाल-50 रन,अतिरिक्त-20 रन व गेंदबाज सौरव,उत्कर्ष और संदीप-1-1 विकेट)
कनौजिया क्रिकेट एकेडमी-87/10(23.1 ओवर)
(बल्लेबाज सौरव-18 रन,बादल कनौजिया-17 रन व गेंदबाज अमन मिश्रा-3 विकेट,सावन-2 विकेट)
वही ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-ए पूल-बी के मुकाबले(30 ओवर) में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका ने रक्सौल क्रिकेट एकेडमी को 29 रन से हरा दिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल कादिर को मिला।मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के प्रकाश रंजन सिंह व कुमार राज रहे वही स्कोरर की भूमिका में निखिल कुमार रहे।
संक्षिप्त स्कोर कार्डः-
विजयी क्रिकेट क्लब ढाका-180/10(25.4 ओवर)
(बल्लेबाज अब्दुल कादिर-88 रन,मो.इजहार-34 रन,प्रीतम-14 रन,अतिरिक्त-20 रन गेंदबाज राजन-4 विकेट,आकाश-3 विकेट)
रक्सौल क्रिकेट एकेडमीः-151/10 रन(28.2 ओवर)
(बल्लेबाज आकाश कुमार-35 रन,पीयूष कुशवाहा-33 रन व गेंदबाज अब्दुल कादिर-3 विकेट,मो.सेराज-3 विकेट)
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-1 पर पहले मुकाबले में बेथल क्रिकेट एकेडमी और जूलियन क्रिकेट क्लब रेड आमने-सामने होंगी। वही ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में जूलियन क्रिकेट क्लब और चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
मौके पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय, सदस्य मो.आलम,वेदप्रकाश,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,गुलाब खान,नवीन कुमार, अरमान खान इत्यादि की उपस्थिति रही।

Previous articleचकिया में दूसरे दिन भी एनआईए की टीम ने की छापामारी, एक संदिग्ध इरशाद को उठाया, कई घरों को खंगाला
Next articleविहिप ने समारोहपूर्वक मनाई संत रविदास जयंती, रामचरित विवाद को लेकर कही यह बात