Home न्यूज मोतिहारी के मधुबन में भूमि विवाद में फरसा से प्रहार कर आधा...

मोतिहारी के मधुबन में भूमि विवाद में फरसा से प्रहार कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन थाना के नौरंगिया माधवपुर गांव में भूमि विवाद में फरसा से प्रहार कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया। सभी घायल एक ही पक्ष के हैं। मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गये हैं। घटना बुधवार सुबह मधुबन थानान्तर्गत माधोपुर गाँव की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुँचकर घायलो को प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र मधुबन में भर्ती कराया गया जहाँ से घायलों को बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया जहाँ सभी ईलाजरत है।
सभी जख्मी खतरे से बाहर है। घटना में शामिल पॉच (05) लोगो को गिरफ्तार किया गया। घटना का कारण करीब 20 वर्षों से चल रहा भूमि विवाद है, जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। घटना के संबंध में पूर्व में पुलिस को किसी तरह का आवेदन नही दिया गया था।
इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापमारी की जा रही है।

Previous articleमोतिहारी साइबर पुलिस ने दो साइबर फ्राडों को दबोचा, नकदी व एटीएम कार्ड बरामद
Next articleमोतिहारी में विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मार की हत्या, क्षेत्र में सनसनी