मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क ़
शहर के छोटा बरियारपुर स्थित कबाड़ व्यवसाय से जुड़े एक प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राहुल इंटरप्राइजेज, प्रो. मनोज यादव नामक प्रतिष्ठान में मंगलवार को मोतिहारी राज्य कर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई राज्य कर संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें लाखों रुपये की कर चोरी (कर वंचना) की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त प्रतिष्ठान के स्वामी ने लगभग दो वर्ष पूर्व अपना जीएसटी नंबर सरेंडर कर दिया था। इसके बावजूद उसी जीएसटी नंबर की आड़ में लगातार स्क्रैप (कबाड़) का व्यवसाय संचालित किए जाने की शिकायत वाणिज्य कर विभाग को मिली थी। प्रारंभिक जांच में दस्तावेजों और लेन-देन में अनियमितताओं के संकेत मिलने के बाद विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान से संबंधित खरीद-बिक्री के कागजात, बिल, स्टॉक रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में बड़े पैमाने पर कर वंचना के संकेत मिले हैं, हालांकि अंतिम आंकड़े जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।
इस संबंध में छापेमारी का नेतृत्व कर रहे राज्य कर संयुक्त आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है और देर रात तक चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ विभाग सख्त रुख अपनाए हुए है।
संयुक्त आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जीएसटी में गड़बड़ी करने वाले व्यवसायी सावधान हो जाएं। ऐसी छापेमारी और कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। गलत करने वाले व्यवसायियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।























































