मोतिहारी। एसके पांडेय
पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटहा बाबू टोला गांव में सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के घर से चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण के साथ बर्तन, चांदी, तथा नकदी चुरा ली। जानकारी के मुताबिक अमित राव ने बताया कि घटना के समय मैं बेतिया था. सुबह पड़ोसी द्वारा फोन से सूचना दी गई कि आपके घर में चोरों ने चोरी की है.
तत्पश्चात राव बेतिया से सटहा बाबू टोला अपने घर पहुंचे तो गेट का ताला काटकर कमरे मे रखें आभूषण, चांदी तथा पीतल का वर्तन समेत लाखों की चोरी कर ली गई। बताते चलें कि दर्जन की संख्या मे मकान के पीछे से चोर अन्दर घुसे थे.
इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई जिसपर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने अविलंब सअनि कृष्ण कांत झा सहित पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजकर जांच करने व अविलंब चोरों को चिन्हित करने का सख्त निर्देश दिया. बताते चलें कि विनित के बड़े भाई अमित कुमार अपने परिवार के साथ पटना के बाढ़ मे रहते है. वहीं एनटीपीसी मे कार्यरत हैं.


















































