गोपालगंज। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पदाधिकारी, गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष मे सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ लंम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक की गयी।
जिला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा बैठक में सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई तथा पूर्व में दिए गए विहित प्रपत्र में लंम्बित पत्रों एवं जिन कर्मी के पास लंम्बित है ,उससे संबंधित प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की गयी। साथ ही अगली बैठक से जिन कर्मियों के पास ज्यादातर लंबित पत्र दीर्घ अवधि से पड़े हुए हैं, उन्हें भी बैठक में बुलाने एवं समीक्षा करने का निर्देश दिया गया ।
सभी पदाधिकारियों को यह विशिष्ट निर्देश दिया गया की लंम्बित पत्रों की सूची में उन सभी पत्रों ,आवेदनों ,शिकायत पत्र सम्मिलित करें ,जो विभाग जिला गोपनीय शाखा ,गोपालगंज अथवा उनके कार्यालय में सीधे प्राप्त हैं ।लंम्बित पत्रों ,आवेदनों ,शिकायतों का अंतिम स्तर तक संबंधित पदाधिकारी कर्मी से अनुपालन हर हाल में कराया जाए।
आज की समीक्षा में बाल संरक्षण सामाजिक सुरक्षा ,पशुपालन, ऑनलाइन दाखिल खारिज ,भवन विभाग, शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य ,मत्स्य ,जिला लोक शिकायत,आपूर्ति, अल्पसंख्यक कल्याण ,जिला प्रोग्राम शाखा ,पथ, पीएचइडी विभाग ,कृषि ,डीआरडीए ,स्थापना , मनरेगा ,सारण नहर गोपालगंज ,गंडक नहर भोरे आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई ।
बैठक में सी डब्ल्यू जे सी /एम जे सी वादों की भी गहन समीक्षा की गई ।
समीक्षा के क्रम में अब तक लंम्बित एम जे सी के आठ वादों का समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कल तक तथ्य विवरण अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ-साथ सी डब्ल्यू जे सी वादों का 10 अप्रैल ,15 अप्रैल एवं 20 अप्रैल तक अंन्तिम रूप से निष्पादित कर ओथ संख्या जिला विधि शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में जापानी इंसेफ्लाइटिस तथा ए ई एस एवं कालाजार बीमारियों के फैलाव के कारणों एवं उसकी रोकथाम हेतु जिला मलेरिया पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी विभागों को यथा आपूर्ति ,परिवहन ,जीविका ,आशा कार्यकर्ता ,पंचायती राज ,शिक्षा ,आपूर्ति इत्यादि विभागों के पदाधिकारियों से व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ विभागीय
निदेशालोक में आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया गया ।
अति कुपोषित बच्चों एवं रात्रि में बच्चों को भूखे पेट नहीं सोने दे एवं आसपास के दलदली अथवा जलजमाव वाले क्षेत्रों में साफ सफाई एवं डीडीटी का छिड़काव तथा पशु बाड़ा/ सूअर बाड़ा गांव की आबादी से दूर बनवाने का निर्देश के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को ऑंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालय के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया साथ ही इससे संबंधित विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु विद्यालयों के स्मार्ट क्लास में वीडियो क्लिप से जानकारी देने का निर्देश जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ०सुषमा सरन द्वारा दिया गया ।
जिला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा आज की बैठक में प्रखंड पंचायत कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों के संबंध में सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्यों में जानबूझकर कोताही बरतने वाले अथवा अपेक्षित सहयोग नहीं करने वाले कार्यपालक सहायकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित किया जाए ,साथ ही उन कार्यपालक सहायकों से सभी प्रकार के कार्यालय कार्य के निष्पादन में समय सीमा निर्धारित करते हुए अपेक्षित सहयोग लिया जाए।
जिला पदाधिकारी द्वारा आर टी पी एस सेवा में गोपालगंज के राज्य भर में दूसरा स्थान आनें पर संबंधित के सम्मान में सभी पदाधिकारियों से तालियॉं बजवायी गयी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक रंजन (भा०प्र०से०),अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री संजय कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार रजक ,वरीय उप समाहर्ता -सह-सामान्य शाखा प्रभारी श्री राधाकान्त,डी सी एल आर ,गोपालगंज,अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज डॉ० प्रदीप कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ श्री राकेश कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अनंत कुमार,डी सी एल आर हथुआ श्री शादुल हसन,जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी श्री अब्दुल राशिद,जिला योजना पदाधिकारी श्री विनय कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राज कुमार,वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकान्त आर्य ,कार्य पालक पदाधिकारी नगर परिषद,गोपालगंज श्री संदीप कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी श्री भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री शुभांगी सिंह,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस श्रीमती सीमा कुमारी,जिला विधि शाखा प्रभारी श्रीमती रूपा रानी,कार्य पालक अभियंन्ता आर डब्लू डी -1 श्री योगेश चन्द्र मिश्र,सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण श्री गौतम कुमार,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी श्री विरेन्द्र प्रसाद ,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,गोपालगंज श्री कुन्दन कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्री वृजेश कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा श्री राजन कुमार आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे ,साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण विडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से उपस्थित रहे।