मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरेया गांव के समीप स्थित सड़क किनारे पोखरे में डूबी बच्ची का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है। शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से कांटा के सहारे ढूंढा गया है। मृत बच्ची माला कुमारी (6) रामपुर खजुरिया पंचायत के वार्ड दो स्थित रामपुरवा डीह निवासी चंचल महतो की पुत्री है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। उल्लेखनीय है कि वह अन्य बच्चों के साथ पोखर के पास खेल रही थी।
खेलते-खेलते वह पोखरे में गिर गई। जिससे वह गहरे पानी मे चली गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों द्वारा बुधवार के देर संध्या तक तलाश किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग को ले कर स्टेट हाइवे 74 सड़क को जाम भी किया था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।