Home न्यूज मोतिहारी के तेतरिया, अरेराज समेत इन प्रखंडों में चौथे चरण का पैक्स...

मोतिहारी के तेतरिया, अरेराज समेत इन प्रखंडों में चौथे चरण का पैक्स चुनाव संपन्न

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया चौथे चरण अंतर्गत पैक्स के लिए मतदान।
पैक्स चुनाव के चौथे चरण अंतर्गत तेतरिया, अरेराज, पहाड़पुर, संग्रामपुर, हरसिद्धि एवं मधुबन प्रखंड में पैक्स चुनाव का मतदान कराये गए।
इसके लिए तेतरिया में 28, अरेराज में 27, पहाड़पुर में 42, संग्रामपुर में 33, हरसिद्धि में 64 एवं मधुबन में 46 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
मतदान का समय सुबह 7रू00 बजे से अपराह्न 4रू30 बजे तक निर्धारित था।
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी एवं सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई थी।
जिला के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आज के मतदान का जायजा लिया गया। मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ है।
आज के मतदान की मतगणना कल सुबह 8रू00 बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कराई जाएगी।

Previous articleएमपी के उज्जैन में मुस्लिम युवक ने साथियों संग मिलकर किया हिंदू नाबालिग से कार में गैंगरेप
Next articleज़िला पोषण समिति का हुआ गठन, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक माह के अंदर बहाल हांेगी बुनियादी सुविधाएं