मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाने के बड़ाबरियारपुर में 26 जुलाई की रात संटू पासवान की गला घोंट हत्या मामले में आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक की मां पुनम देवी के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है. उसने गांव के ही नितेश रंजन, रामायण पासवान, शशि पासवान, प्रिंस पासवान, विक्की पासवान, विवेक पासवान के अलावा रामायण की पत्नी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र संटू पांच महिना पहले मजदूरी करने दिल्ली गया था. 25 जुलाई को दिल्ली से वापस घर आया. अगले दिन 26 जुलाई रात करीब साढे दस बजे उक्त सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. संटू ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. पुत्र को बचाने गयी तो सभी ने मिलकर बेरहमी से पीटा, उसके बाद खिंचते हुए संटू को लेकर चले गये.
गला दबा उसकी हत्या करने के बाद शव को पड़ोसी के दरवाजे फेंक दिया. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि उक्त सभी आरोपी उसे हमेशा परेशान व तंग-तबाह करते है. वह चाहते है कि हमलोग गांव छोड कर चले जाये. छतौना थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.